रायपुर एम्स में अनूठा इलाज: सिर में भयानक दर्द और कानों में बजती थी सीटी

Spread the love

रायपुर। सिर की असहनीय पीड़ा और कानों में सीटी सहित गूंजने वाली विभिन्न तरह की आवाजों से असामान्य हो चुकी 38 साल की महिला को एम्स के चिकित्सकों ने नया जीवन प्रदान किया। महिला सेरिब्रोस्पाइनल फ्लुइड (सीएसएफ)-वेनस फिस्टुला (सीएसएफ-वीएफ) नामक मस्तिष्क की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी। दावा किया जा रहा है कि इस बीमारी की पहचान हाल ही में हुई है और भारत में इसके आधा दर्जन से कम मामले सामने आए हैं। उपचार की प्रक्रिया न्यूनतम इनवेसिव इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलॉजी तकनीक से हासिल की गई। महिला की दैनिक जीवन की गतिविधियां इसकी वजह से प्रभावित हो गई थीं।

समस्या लेकर एम्स पहुंची, जहां उसकी जांच न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। न्यूरोइमेजिंग जांच से पता चला कि मरीज स्पॉन्टेनियस इंट्राक्रेनियल हाइपोटेंशन (एसआईएच) से ग्रसित थी। इसकी वजह से उसका मस्तिष्कमेरु द्रव (सीएसएफ) रीढ़ की हड्डी से सीधे शिरापरक प्रणाली में लीक होता है। इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलॉजिस्ट की टीम ने दाहिने फीमोरल वेनस एक्सेस से बिना टांकों के, न्यूनतम इनवेसिव एंडोवास्कुलर प्रक्रिया कर इस फिस्टुला को सफलतापूर्वक बंद कर दिया। प्रक्रिया के बाद मरीज के सभी लक्षण पूरी तरह समाप्त हो गए और फॉलो-अप एमआरआई में मस्तिष्क का दबाव सामान्य पाया गया। रेडियोडायग्नोसिस विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एनके बोधे ने बताया कि सीएसएफ-वेनस फिस्टुला अत्यंत दुर्लभ और हाल ही में पहचाना गया एसआईएच का कारण है। यह देश में किसी भी एम्स या आईएनआई में पहला सफल निदान और उपचार है।

इलाज में इनकी भूमिका
मस्तिष्क की इस दुर्लभ बीमारी के इलाज में न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सुखरिया सरवनन, डॉ. निहार विजय काठरानी और डॉ. ऋचा सिंह, एनीस्थिसिया विभाग से डॉ. सुभ्रत सिंघा, डॉ. वंकडवथ लावण्या, डॉ. अनन्या राव, एवं डॉ. हाशिल, डॉ. सरोज कुमार पाटी, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अमीन अंसारी, डॉ. क्रोहित यादव सहित का अन्य का विशेष योगदान रहा।

संस्थान की बहुविषयक क्षमता का प्रमाण
एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक जिंदल ने कहा कि, यह मामला संस्थान की बहुविषयक क्षमता और अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक व इंटरवेंशनल सुविधाओं का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत में दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल विकारों के उपचार में नया मापदंड स्थापित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *