चट्टान पारा में 7 लोगों ने मिलकर काट डाली गाय: मांस ले जा रहा एक ग्रामीण पकड़ा गया, साथियों को तलाश रही पुलिस

Spread the love

बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बीती रात गाय काटकर मांस ले जाते एक आरोपी को ग्रामीणों के सहयोग से सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकी सभी आरोपी मौके से फरार हो गए जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। यह पूरा मामला बतौली के दुरस्त ग्राम पंचायत बटईकेला चट्टान पारा का है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात ग्रामीणों के सहयोग से सीतापुर पुलिस ने गाय का मांस घर ले जाते आरोपी गुलशन पिता जयराम उम्र लगभग 45 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके साथी अंबिका, बालकुमार, कपिल, अल्मोंस, सीताराम मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी से गाय के मांस भी बरामद हुए है। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल इस मामले का खुलासा किया है।

ग्रामीणों ने आरोपियों को ऐसे पकड़वाया
ग्रामीणों ने बताया कि, शुक्रवार रात को 25 की संख्या में गाय के हत्यारे गाय को काटने में लगे थे। जिन्हें आम लोगों को मामले की भनक लगने पर सब भाग गए। आरोपियों के पास गाय काटने के हथियार होने से ग्रामीण डरे हुए थे। जिन्हें पकड़ने के इरादे से 5 ग्रामीण चट्टान पारा पहुंचे थे। जो आरोपियों की संख्या को देखकर सहम गए। आरोपियों पर निगरानी बनाए रखे फिर सीतापुर पुलिस के मदद से एक आरोपी गुलशन गाय के मांस सहित पकड़ा गया। जो पुलिस को गुमराह करते हुए 5 लोगों का नाम ही बताया है। बताया जा रहा है किगाय बटईकेला निवासी चितावा की थी। जिसे चोरी कर आरोपियों ने मारकर मांस बंटवारा कर मौके से फरार हो गए।

फरार आरोपियों की तालश जारी
सीतापुर थाने में पूर्व में भी गाय काटकर मांस खाने का मामला सामने आया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब फिर से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया गया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संबंध में सीतापुर थाना प्रभारी गौरव पांडे ने कहा कि, गाय के मांस के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है। फरार आरोपियों की पातासजी की जा रही है। फरार आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *