PM किसान योजना: पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त, 9.7 करोड़ किसानों को भेजे ₹20,500 करोड़; ऐसे करें चेक

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने एक क्लिक के माध्यम से देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए।

20वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर सही और अपडेटेड है। इसमें e-KYC, बैंक डिटेल्स और जमीन के कागजात का अपडेट होना जरूरी है। किसान अपनी पात्रता और भुगतान की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें अपना नाम और भुगतान की स्थिति?

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • “Farmer Corner” सेक्शन में जाकर “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
  • अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
  • अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • “Get Report” पर क्लिक करें और अपना स्टेटस देखें।

पीएम किसान योजना की पात्रता क्या है?

  • किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • e-KYC पूरी होनी चाहिए।
  • जमीन के कागजात सत्यापित और अपडेटेड होने चाहिए।

अब तक किसानों को मिला ₹3.69 लाख करोड़ का भुगतान

फरवरी 2019 में शुरू हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 19 किस्तों में कुल ₹3.69 लाख करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत हर साल किसानों को कुल ₹6,000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है।

 

“हम बीज से बाजार तक किसानों के साथ”

प्रधानमंत्री मोदी ने किस्त जारी करने के बाद अपने भाषण में कहा, “2019 में जब पीएम किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी तब सपा, कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल कैसे-कैसे अफवाहें फैला रहे थे, लोगों को गुमराह कर रहे थे।

आप बताइए, क्या इतने दिनों में कभी एक भी किस्त बंद हुई क्या? पीएम किसान निधि बिना ब्रेक के जारी है। आज तक पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं।

हमारी सरकारी निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। आज पीएम किसान निधि सरकार के पक्के इरादे का उदाहरण बन चुकी है।

कोई बिचौलिया नहीं, कोई कट कमीशन नहीं, कोई हेराफेरी नहीं… सीधे ये पैसे किसानों के खाते में पहुंचे हैं। मोदी ने इसे परमानेंट व्यवस्था बना दी है। ना लीकेज होगी, ना गरीब का हिस्सा छीना जाएगा।

मोदी का मंत्र है-

जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता।

किसानों के जीवन में बदलाव के लिए, उनकी आय बढ़ाने के लिए, खेती पर होने वाला खर्च कम करने के लिए… एनडीए सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही है।

हम बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *