Online Shopping: सस्ते प्रोडक्ट्स के नाम पर न हो जाएं ठगी के शिकार? जानिए फ्रॉड से बचने के ज़रूरी टिप्स…!!

Spread the love

आजकल हर दूसरा शख्स ऑनलाइन शॉपिंग करता दिखाई देता है। लोग मोबाइल, कपड़े, फर्नीचर से लेकर ग्रॉसरी तक सबकुछ घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। सस्ते दाम और समय की बचत जैसी सुविधाएं ऑनलाइन शॉपिंग को और भी आकर्षक बनाती हैं। हालांकि, इसी सुविधा के नाम पर कई बार लोग ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। खासकर जब कोई वेबसाइट भारी छूट या सस्ते ब्रांडेड प्रोडक्ट का लालच देती है, अलर्ट रहने की जरूरत होती है।

आज के डिजिटल युग में साइबर ठग तरह-तरह के नए तरीके अपनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हाल ही में सामने आए कई मामलों में लोग नकली वेबसाइट्स, भारी छूट के झांसे और नकली प्रोडक्ट के जरिए हजारों से लेकर लाखों रुपये तक गंवा चुके हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय थोड़ी सतर्कता बरतकर आप खुद को और अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं।

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए रखें ये बातें

सिर्फ भरोसेमंद वेबसाइट से खरीदारी करें

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा ऐसी वेबसाइट से शॉपिंग करें जो जानी-पहचानी हो। URL में https जरूर देखें और गूगल रिव्यूज भी चेक करें।

असाधारण ऑफर्स से रहें सावधान

अगर कोई 50,000 का मोबाइल सिर्फ 2,000 में देने का दावा करे, तो समझ लें कि वह झांसा हो सकता है। ऐसे में सोच समझकर ही कोई निर्णय लें।

ओपन बॉक्स डिलीवरी चुनें

जहां संभव हो, डिलीवरी एजेंट के सामने पैकेज खोलें ताकि तुरंत शिकायत कर सकें। इससे साइबर फ्रॉड से बहुत हद तक बचा जा सकता है।

अनबॉक्सिंग वीडियो बनाएं

ऑनलाइन डिलीवरी होने के बाद पार्सल खोलते वक्त वीडियो बनाना चाहिए, ताकि रिफंड या शिकायत के लिए आपके पास सबूत रहे।

कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें

नई या कम जानी-पहचानी वेबसाइट से सामान मंगवाते वक्त पहले COD ऑप्शन लें। इससे फ्रॉड होने के चांस कम हो सकते हैं।

सोशल मीडिया लिंक से सावधान रहें

फेसबुक या इंस्टाग्राम पर मिलने वाले संदिग्ध ऑफर्स पर क्लिक न करें। ये किसी शातिर चोर का कारनामा हो सकता है।

रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें

प्रोडक्ट के पिछले खरीदारों के अनुभव से बहुत कुछ पता चल सकता है।

रिटर्न और रिफंड पॉलिसी जरूर पढ़ें

ऑर्डर करने से पहले जान लें कि वह प्रोडक्ट रिटर्न योग्य है या नहीं।

असली कीमत की तुलना करें

ब्रांड की वेबसाइट और अन्य प्लेटफॉर्म पर उस प्रोडक्ट की कीमत जरूर चेक करें।

अगर ठगी हो जाए तो क्या करें?

तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।

http://cybercrime.gov.in या https://consumerhelpline.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *