बालोद – छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। वन्य पक्षियों का शिकार कर रहे तीन आरोपियों को रेंज हाथों पकड़ा गया है। यह पूरा मामला डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ढोरीठेमा सहायक वन परिक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक़, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ग्राम मथेना के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से दो एयर गन, छह नाग छर्रे और कुल 22 वन्य पक्षी बरामद किये गए हैं। बरामद पक्षियों में 15 पड़की पक्षी, 3 हारिल, 1 बाज, 2 गिलहरी और 1 लावा बटेर शामिल हैं। वन विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायलय में पेश किया है।