श्रीनगर एयरपोर्ट पर शनिवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-359 में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारपीट की। एयरलाइन के चार ग्राउंड स्टाफ पर हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार सुबह चर्चा में आई, जब पत्रकार तरुण शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इसका विडियो शेयर किया। वीडियो में एक व्यक्ति को कतार मैनेजमेंट स्टैंड से एयरलाइन कर्मचारी पर बार-बार हमला करते देखा गया।
कर्मचारियों को आई गंभीर चोटें
स्पाइसजेट के आधिकारिक बयान के अनुसार, हमले में कर्मचारियों को घूंसे और लातें मारी गईं, जिससे रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोटें आईं। एक कर्मचारी तो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन आरोपी ने हमला जारी रखा।
क्या है विवाद की असली वजह?
घटना की असली वजह अतिरिक्त सामान शुल्क को लेकर हुआ विवाद बताया गया है। अधिकारी के पास निर्धारित सीमा से काफी अधिक वजन का सामान था। जब उन्हें भुगतान करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने न केवल इनकार किया बल्कि जबरन एयरोब्रिज में घुस गए। CISF अधिकारी ने उन्हें रोका और वापस गेट पर लाया, लेकिन वहां उनका व्यवहार और आक्रामक हो गया।
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
स्पाइसजेट ने बताया कि इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र भेजकर कर्मचारियों पर जानलेवा हमले की सूचना दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।