बेमेतरा – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा (एचसीआईवी25) के सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। इसके लिए बेमेतरा शहर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रों में समन्वय संस्था शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा के द्वारा तथा जिला प्रशासन के द्वारा एक-एक आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई थी। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में एक पुरुष पुलिस और एक महिला पुलिस की नियुक्ति की भी गई थी।
जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर प्रातः 8.30 बजे से प्रश्न पत्र एवं ओएमआर की पेटी लेकर संबंधित परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए थे। और परीक्षा के उपरांत वापस उन पेटियों को समन्वय संस्था शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में जमा किये। जबकि समन्वय संस्था द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन में अपनी सहभागिता दी। परीक्षा एक ही पाली में सभी परीक्षा केंद्रों में प्रातः 11 बजे से 1.15 तक सम्पन्न हुई। समन्वय संस्था के सीनियर प्रोफेसर, और समन्वयक डी आर साहू ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के लिए व्यापक तैयारी कर ली गई थी। इसके लिए एक दिन पूर्व ही सभी परीक्षा केन्द्रों में वीक्षक के साथ ब्रीफिंग कर ली गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रों में एक दिन पूर्व ही जैमर भी लगा दिया गया था। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों में हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैनुअल तलाशी (फ्रिस्किंग) के जरिए सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच की गई। महिलाओं की जांच करने के लिए अलग से एक फ्रिक्सिंग रूम भी बनाया गया था। जहां पर महिला पुरुष ने इनकी बारीकी से जांच की।
दो घंटे पहले पहुंचना किया गया था अनिवार्य
समन्वय संस्था पं. जवाहरलाल नेहरू शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं समन्वयक डी आर साहू ने बताया कि व्यापम द्वारा उठाए गए इस कड़े कदम की जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र में कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया था। ताकि जांच और सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। व्यापम द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार अब सभी परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर और मैनुअल फ्रिस्किंग कार्य होगा। पुरुष और महिला परीक्षार्थियों की जांच क्रमशः पुरुष और महिला पुलिस कर्मी करेंगे। परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के हाफ स्लीव कपड़े और चप्पल पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था।मुख्य द्वार बंद होने के बाद भी बहुत से परीक्षकों को विलंब होने के कारण बिना परीक्षा दिलाए लौटना पड़ा।
लेट होने वाले परीक्षार्थियों को लौटाया गया वापस
लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय में 10 परीक्षार्थियों को विलंब होने के कारण बिना परीक्षा दिलाये ही लौटना पड़ा। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश देने के लिए मुख्य द्वार पर तैनात वीक्षक पुलिसकर्मियों से अनुनय विनय करते देखा गया। व्यापम द्वारा जारी किए गए करें निर्देशों के कारण अब परीक्षार्थी वर्जित वस्तुएं कान के आभूषण, मोबाइल, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि वस्तुएं अपने साथ परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षार्थियों को समय से पूर्व भी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने नहीं दिया गया। परीक्षा के पहले आधे घंटे और अंतिम आधे घंटे में केंद्र छोड़ना प्रतिबंधित था। व्यापम ने इन निर्देशों को सभी जिलों में लागू करने की बात कही है ताकि परीक्षाएं नकल मुक्त और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सकें। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को अपना मूल प्रवेश पत्र और पहचान के लिए कोई एक मूल आईडी लेकर आने बोला गया था। बिना मूल आईडी/पहचान पत्र के किसी भी परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया गया।
इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल डिवाइस रहे प्रतिबंधित
परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल, कैलकुलेटर एवं अन्य डिजिटल डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित रहा। जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा, जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी व एसडीएम पिंकी मनहर तथा समन्वयक संस्था पं. जवाहरलाल नेहरू शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा के सीनियर प्रोफेसर व समन्वयक डी आर साहू ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किये और संबंधित केंद्राध्यक्षों से जानकारी ली। बेमेतरा जिले में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों में शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक 480 रही। यहाँ 480 में से 434 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
90% परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
इसी तरह नगर के अन्य परीक्षा केंद्र लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में 360 में से 319, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में 360 में से 327, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में 360 में से 320, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा में 360 में से 324, तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शिवलाल राठी बेमेतरा में 127 में से 117 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह से इस परीक्षा में जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों में दर्ज कुल 2047 परीक्षार्थियों में से 1841 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 206 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 90% परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 10% परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।