बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। इसमें एक महिला रोते हुए एक लाइव वीडियो बनाती है, जिसमें वो बताती है कि वो आत्महत्या करने जा रही है। इस वीडियो में वो रोते हुए अपने पति योगेश और ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाती है। वो कहती है कि ‘मेरे साथ मारपीट होती है, अब मैं जा रही हूं।’
परिवार की मर्जी से हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, ये मामला दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके के सिद्धार्थनगर बस्ती का है। मृतका की पहचान 20 वर्षीय साधना के रूप में हुई है। एक साल पहले साधना की योगेश से कोर्ट मैरिज हुई थी। दोनों की शादी परिवार की मर्जी से हुई थी। हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही साधना की जिंदगी बदल गई।
पीड़िता की मां ने ससुरालवालों पर लगाए आरोप
साधना की मां सुनीता ने बताया कि शादी के बाद से ही योगेश और उसके परिवार वाले साधना को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। उसके परिवार वाले उसके साथ लगातार मारपीट कर रहे थे। सुनीता ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।