बलौदा बाजार – छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में ऑनलाइन साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। हैरानी की बात यह है कि, इन मामलों में अधिकतर पढ़े-लिखे और जागरूक माने जाने वाले लोग ही ठगों के झांसे में आ रहे हैं। सिर्फ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ही हर महीने तीन से चार साइबर ठगी के केस दर्ज हो रहे हैं। पुलिस ने लगातार जागरूकता अभियान चलाया है। चेतावनियों के बावजूद लोग लालच या जल्दी मुनाफे की उम्मीद में ठगों के जाल में फंस रहे हैं।
ऑनलाइन ऐप के जरिए फ्रॉड
ताजा मामला एक महिला श्रद्धा (बदला हुआ नाम), निवासी बलौदा बाजार का है, जिसने मुंबई स्थित अपने मकान को किराए पर देने के लिए एक ऐप पर विज्ञापन डाला था। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने किराएदार बनकर संपर्क किया और बैंक खाते की जानकारी मांग ली।
ठग ने ऐसे हड़पे पैसे
महिला को विश्वास में लेकर अलग-अलग किस्तों में 2 लाख से अधिक की राशि ऐंठ ली गई। पैसे वापस मिलने की उम्मीद में महिला लगातार राशि जमा करती रही, लेकिन कुछ दिन बाद ठग ने फोन बंद कर दिया। जब तक महिला को ठगी का एहसास हुआ, तब तक काफी देर हो चुकी थी। सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा
दूसरा मामला एक सीमेंट संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारी का है, जिसे शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर 4 लाख रुपए की ठगी की गई। ठगों ने भारी मुनाफा दिलाने का वादा कर पहले निवेश कराया और फिर पैसे लेकर गायब हो गए। इस मामले की भी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज की गई है।
लालच में आकर अज्ञात व्यक्ति को जानकारी देने से बचें
बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। पुलिस सोशल मीडिया, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से नागरिकों को सतर्क कर रही है कि, वे लालच में आकर किसी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक की जानकारी ना दें, फिर भी लगातार लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं।
दोनों मामलो की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि, वे किसी भी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले पूरी तरह सतर्क रहें। आवश्यकता पड़ने पर साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाना में तत्काल सूचना दें।