भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट का सोमवार को पांचवां और आखिरी दिन है। भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए जबकि इंग्लैंड को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए 35 रन की दरकार है। अगर इंग्लैंड ऐसा करने में सफल रहता है तो ओवल में ऐसा पहली बार होगा जब किसी टीम ने 300 प्लस रन का पीछा किया है।
यहां सबसे बड़ा लक्ष्य 1902 में चेज हुआ है। तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट बाकी रहते 263 रन बनाकर मैच जीता था। यहां केवल 6 बार ही 200 प्लस स्कोर चेज हुआ है। यानी इंग्लैंड ओवल का 123 साल का इतिहास बदल देगा।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने 50/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था और बेन डकेट ने फिफ्टी लगाई थी लेकिन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप में कैच करा दिया। कप्तान ओली पोप 27 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें सिराज ने विकेट के सामने पकड़ा। रूट ने फिर हैरी ब्रूक के साथ 195 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया। ब्रूक 111 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक टीम को 300 के पार पहुंचा गए।
जैकब बेथेल 5 और रूट 111 रन पर पवेलियन लौटे। चौथे दिन स्टम्प्स पर इंग्लैंड का स्कोर 339/6 था। इसी दौरान बारिश होने लगी, जिस कारण खेल रोका गया और स्टंप्स घोषित कर दिया गया।