गंभीर रहने वाले गौतम को ये क्या हुआ, ओवल जीत के बाद गोद में चढ़ गए, पत्नी ने बताया हाल

Spread the love

भारत ने ओवल में अपने टेस्ट इतिहास की सबसे कम रन के अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 35 रन नहीं जोड़ पाई और भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही 5 टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर हो गई। इस जीत के बाद अक्सर गंभीर रहने वाले कोच गौतम इमोशनल हो गए। वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें गौतम ड्रेसिंग रूम में गोद में ही चढ़ गए।

खुद पत्नी नताशा ने पति गौतम गंभीर की खुशी को बयां किया। भारत की जीत की खुशी में गौतम गंभीर इतने बेफिक्र हो गए कि जश्न मनाते हुए गोद में चढ़ गए। गंभीर का ये जश्न ड्रेसिंग रूम में मना, जहां वो सबके साथ नाचे और गले लगे। लेकिन जैसे ही गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल उनके सामने आए वो खुशी के मारे उनकी गोद में चढ़ गए। ये वीडियो जिसने भी देखा, वो गंभीर के इस अवतार से दंग रह गया।

हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ओवल टेस्ट जीतने की कितनी अहमियत है, ये पत्नी नताशा के पोस्ट से पता चल जाता है। गंभीर की पत्नी नताशा ने इंस्टा स्टोरी साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि भरोसे की जीत हुई है। उनके लिए मुकाबला तब तक खत्म नहीं था, जब तक पूरी तरह से मैच खत्म नहीं हो जाता।

इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए आखिरी दिन मेजबान टीम 367 रन पर आउट हो गई थी। इस तरह भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया था। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 शिकार किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *