अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खतुरिया की शादी में दरार आने की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों की शादी को दो साल हुए हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी हिंट मिली है जिससे लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि दोनों कुछ समय से अलग-अलग रह रहे हैं।
हंसिका के इंस्टाग्राम से मिली हिंट
अनबन की खबरों को और हवा मिली है हंसिका के इंस्टाग्राम हैंडल से। उन्होंने 18 जुलाई 2025 के बाद कोई पोस्ट या स्टोरी शेयर नहीं की है। वहीं हंसिका ने अपने हसबैंड सोहेल के साथ की सभी फोटोज भी इंस्टाग्राम से हटा ली हैं। उनकी शादी की तस्वीरें भी हटा दी गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहेल खतुरिया ने पहले रिंकी बजाज से शादी की थी जो हंसिका की सहेली थीं। लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया।
कपल में चल रहा विवाद?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका और सोहेल कुछ समय से अलग रह रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, “हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ हैं। पहले दोनों ने सोहेल के परिवार के साथ रहना शुरू किया था, लेकिन जॉइंट फैमिली में सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो गया। इसके बाद दोनों ने उसी बिल्डिंग में एक अलग अपार्टमेंट में शिफ्ट कर लिया, लेकिन उनके बीच परेशानियां बनी रहीं।” हालांकि दोनों ने अब तक इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है।
हंसिका और सोहेल की शादी
हंसिका और सोहेल ने दिसंबर 2022 में शादी की थी। शादी से पहले, नवंबर में पेरिस के एफिल टावर के सामने सोहेल ने हंसिका को प्रपोज़ किया था। उस समय उनकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। वह टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ और ऋतिक रोशन की ‘कोई…मिल गया’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।