यूक्रेन का रूस पर जवाबी हमला, सोची ऑयल डिपो पर ड्रोन अटैक से भीषण आग, उड़ानें रोकीं

Spread the love

यूक्रेन ने रविवार (3 अगस्त) को रूस के सोची शहर स्थित ऑयल डिपो पर ड्रोन हमला कर दिया। क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि ड्रोन तेल टैंक से टकराया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए 120 से अधिक दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं।

रूस के सोची शहर में हुए इस ड्रोन अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें धमाके की आवाजों के बीच धुएं के काले गुबार दिखाई दे रहे हैं। इस हमले के बाद रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियात्सिया ने सोची एयरपोर्ट की उड़ानें रोक दी हैं।

ड्रोन हमले का वीडियो वायरल

सोची के ऑयल डिपो पर ड्रोन अटैक का यह वीडियो दो रूसी लड़कियों ने रिकॉर्ड किया है। इनके साथ एक युवक भी बैकग्राउंड में मौजूद था। वीडियो में धमाके और हिलते कैमरे के बीच लड़कियों की घबराहट साफ दिख रही है। वह काफी डरी हुई हैं, लेकिन वीडियो के जरिए पूरी दुनिया को यथा स्थिति से अवगत कराना चाहती हैं।

93 यूक्रेनी ड्रोन गिराने का दावा

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के 93 ड्रोन मार गिराने का दावा किया है। बताया कि शनिवार रात से रविवार सुबह तक रूस और ब्लैक सी क्षेत्र में यूक्रेन की ओर से लगातार ड्रोन अटैक किए गए। रूसी सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर ड्रोन निष्क्रिय कर दिए, लेकिन वोरोनेज क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन के हमले से चार लोग घायल हो गए हैं।

यूक्रेन पर रूस के जवाबी हमले: 76 ड्रोन, 7 मिसाइलें दागीं

यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक, रूस ने 2 अगस्त की रात यूक्रेन पर 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं हैं। इनमें से 60 ड्रोन और 1 मिसाइल को उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया, लेकिन 16 ड्रोन और 6 मिसाइलें देश के विभिन्न इलाकों में गिरे, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सप्ताह (31 जुलाई) रूसी हमले में 31 यूक्रेनी नागरिकों ने जान गंवाई है। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। इन हमलों में 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी का उपचार चल रहा है।

ट्रम्प का अल्टीमेटम: 8 अगस्त तक वार्ता करें पुतिन

  1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 8 अगस्त तक शांति वार्ता के लिए अल्टीमेटम दिया है। कहा, इस दौरान कोई समाधान नहीं निकला तो रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
  2. डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा कि, रूसी अक्सर प्रतिबंधों को चकमा देने में माहिर होते हैं, देखते हैं क्या होता है। उन्होंने बताया कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ बुधवार या गुरुवार को रूस की यात्रा कर सकते हैं।

1200 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर राजी

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि जुलाई में इस्तांबुल में हुई वार्ता के बाद रूस और यूक्रेन ने 1200 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति जताई है। यह वार्ता जारी संघर्ष के बीच एक मानवीय पहल के रूप में देखी जा रही है।

रूसी छात्रों ने बनाया एंटी-ड्रोन राइफल सिमुलेटर

रूस के साउदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (SFU) के छात्रों ने दुनिया का पहला एंटी-ड्रोन राइफल सिमुलेटर विकसित किया है। यह एक वर्चुअल ट्रेनिंग सिस्टम है, जो असली युद्ध जैसी स्थिति में ड्रोन डिटेक्शन, फायरिंग तकनीक और निर्णय क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित है। यह राइफल और सभी डिवाइस हूबहू असली हथियारों की तरह काम करते हैं और सैन्य प्रशिक्षण को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *