रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं: बिलासपुर-चक्रधरपुर रेल मंडल में 63 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, जानें किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

Spread the love

बिलासपुर।
रेल यात्रियों के लिए अगस्त-सितंबर 2025 मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं। बिलासपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल में अधोसंरचना (Infrastructure) और यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के चलते 63 से अधिक ट्रेनों के संचालन को रद्द या डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। इससे लाखों यात्रियों को यात्रा योजनाएं रद्द करनी पड़ सकती हैं।


झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य

दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग (Non-Interlocking) कार्य के तहत यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए

  • 16 अगस्त से 8 सितंबर तक 24 दिनों का प्री-NI ब्लॉक

  • 9 सितंबर को 6 घंटे (11 बजे से शाम 5 बजे तक) का मेजर ब्लॉक

  • और 10 सितंबर को पोस्ट-NI कार्य
    किया जाएगा।

इस ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई जोन की ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी।


इन ट्रेनों को किया गया रद्द:

तारीख रद्द ट्रेनें
23-26 अगस्त 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
24-27 अगस्त 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
23 अगस्त 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
25 अगस्त 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस
22 अगस्त 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
24 अगस्त 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस
25 अगस्त 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस
27 अगस्त 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस
27 अगस्त 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस
30 अगस्त 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस
23 अगस्त 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
24 अगस्त 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
27 अगस्त 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस
27 अगस्त 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस

डायवर्ट की गई ट्रेनें और नया मार्ग

  • 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

    • 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को

    • नया मार्ग: कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–ईब होकर

  • 18478 योगनगरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

    • 26, 28, 30 अगस्त और 1, 8, 9 सितंबर को

    • नया मार्ग: ईब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक होकर


देरी से चलेंगी ये ट्रेनें:

तारीख ट्रेन देरी
24 अगस्त 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे
26 अगस्त, 1, 8 सितम्बर 12262 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस 5 घंटे
26, 28 अगस्त, 9 सितम्बर 12261 CSMT-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे
28, 30 अगस्त 12222 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस 5 घंटे

ट्रैक कार्य के कारण प्रभावित क्षेत्र:

चक्रधरपुर मंडल के ग्रामहारीया जंक्शन से आदित्यपुर सेक्शन के बीच ट्रैक रिलेइंग और आधुनिकीकरण कार्य 4 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके चलते अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा।


लंबी दूरी की ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित:

तारीख प्रभावित ट्रेन
19-21 अगस्त, 24 अगस्त-2 सितम्बर, 5-10 सितम्बर 18109/18110 टाटा–नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस
29 अगस्त, 12 सितम्बर 17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस
26 अगस्त-9 सितम्बर 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस
28 अगस्त 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस
31 अगस्त 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
30 अगस्त 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस
02 सितम्बर 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस
04 सितम्बर 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस
08 सितम्बर 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस
10 सितम्बर 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस
06 सितम्बर 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस
08 सितम्बर 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस
06 सितम्बर 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस

रेलवे ने यात्रियों से की अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करने और IRCTC/NTES ऐप या रेलवे हेल्पलाइन से जानकारी लेने की सलाह दी है। रेल प्रशासन का कहना है कि अधोसंरचना सुधार यात्रियों की दीर्घकालिक सुविधा और सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *