सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तीन दोस्तों पर तीन महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। स्कूल में गुड टच बैड टच की जानकारी देने के बाद नाबालिग ने साल भर बाद शिक्षिका को आपबीती बताई है। जिसके बाद शिक्षिका ने बाल संरक्षण विभाग को जानकारी दे दी है। वहीं मामले में अब बाल संरक्षण विभाग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एसएसपी ने जांच टीम भी गठित कर ली है। घटना चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र की है।
वहीं बीते सप्ताह कोरबा जिले से महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। सक्ती जिले से कोरबा पहुंचे चार डॉक्टरों में से दो महिला डॉक्टर होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरे थे। इसी दौरान होटल में कार्यरत सफाईकर्मी राजा खड़िया ने खिड़की के रास्ते एक महिला डॉक्टर के कमरे में जबरन घुसपैठ की थी। उसने चाकू दिखाकर महिला डॉक्टर के साथ रेप करने की कोशिश की। लेकिन साहस दिखाते हुए महिला डॉक्टर ने शोर मचाया, चीखने-चिल्लाने पर आरोपी घबरा कर मौके से भाग निकला था।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान सफाईकर्मी राजा खड़िया के रूप में हुई थी। यह चौंकाने वाली वारदात पुलिस की नाक के नीचे एसपी ऑफिस के सामने हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठने लगे थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई थी।