नई दिल्ली – ओवल में खेले गए निर्णायक टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत के बाद आईसीसी ने मंगलवार को ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल ने शानदार छलांग लगाकर भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशी दी है।
सिराज बने रैंकिंग के नए ‘शिल्पकार’
ओवल टेस्ट में अपनी घातक गेंदबाज़ी से 9 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज ने 12 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 674 रेटिंग अंकों के साथ 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। उनके प्रदर्शन ने टीम इंडिया की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
प्रसिद्ध कृष्णा भी चमके
सिराज के साथ ही इस मैच में दमदार गेंदबाज़ी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल कर दिया। उन्होंने 8 विकेट चटकाए और 25 पायदान की लंबी छलांग लगाकर अब 59वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उनके खाते में अब 368 रेटिंग अंक हैं, जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।
गिल को नुकसान, जायसवाल को फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ पाँच टेस्ट मैचों में 754 रन बनाने के बावजूद शुभमन गिल को ताज़ा रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। वो 4 स्थान फिसलकर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं और अब 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं। विशेष रूप से, ओवल टेस्ट में उनका फ्लॉप प्रदर्शन उन्हें भारी पड़ गया। उनकी रेटिंग अब 725 अंक पर पहुँच गई है, जबकि एक समय एजबेस्टन टेस्ट के बाद वह 807 अंकों तक पहुँचे थे।
इसके विपरीत, यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 118 रनों की तूफानी पारी खेली और इसका फायदा उन्हें तुरंत मिला। वो 792 रेटिंग अंकों के साथ अब 5वें स्थान पर पहुँच चुके हैं और टॉप-4 में जगह बनाने से केवल 24 अंक दूर हैं। चौथे स्थान पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं।
ऋषभ पंत टॉप-10 में बरकरार
हालाँकि भारत को इस मैच में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति ज़रूर खली, जो पैर में फ्रैक्चर की वजह से इस टेस्ट में नहीं खेल पाए। बावजूद इसके, वो 768 रेटिंग अंकों के साथ 8वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि उन्हें एक स्थान का नुकसान जरूर हुआ है।
ब्रिटिश दिग्गजों का दबदबा बरकरार
इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रुक ने भी ओवल टेस्ट में शानदार शतक जमाया और इस कारण से आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ रैंकिंग में पहला और दूसरा स्थान बनाए रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन निरंतर उच्च स्तर का रहा है।