रक्षाबंधन के पावन पर्व को खास बनाने की अनूठी पहल ✨
केंद्रीय जेल अंबिकापुर में बंदियों को रक्षासूत्र (राखी) बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बंदियों ने पूरे उत्साह के साथ रंग-बिरंगी, सुंदर राखियां तैयार कीं। इन राखियों को महिला बंदिनियों को उनके भाइयों को भेजने के लिए उपलब्ध कराया गया।
इस प्रशिक्षण में रचनात्मकता के साथ आत्मनिर्भरता का भाव भी जुड़ा था।
जेल अधीक्षक श्री अक्षय सिंह राजपूत ने बताया कि यह कौशल बंदियों के रिहाई के बाद जीविकोपार्जन में भी मददगार हो सकता है।
♂️ कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक श्री आर.आर. मातलाम, सहायक जेल अधीक्षक श्री ए.के. बाजपेयी, श्री सौरभ ए. शर्मा व श्रीमती किरण सिंह मरावी भी उपस्थित रहे।
आगामी 9 अगस्त को रक्षाबंधन का उत्सव भी जेल परिसर में आयोजित होगा, जिसके लिए सभी सुरक्षात्मक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि यह पर्व शांति और उल्लास के साथ संपन्न हो।
बंदियों की कलात्मकता और सृजनशीलता समाज में एक नई उम्मीद का संदेश देती है।