कोण्डागांव : PMFME योजना के तहत खाद्य उद्योग को बढ़ावा देने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

कोण्डागांव, 07 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देना और इच्छुक प्रतिभागियों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराना रहा।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को खाद्य निर्माण, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, विपणन, तथा ऋण और प्रशिक्षण सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। विशेष रूप से महिला स्व-सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता रही।

उल्लेखनीय उपस्थिति:

  • डीआरपी श्री राजेन्द्र कुमार नेताम

  • स्थानीय व्यवसायी श्री हितेश गांधी

  • उद्यमी सुश्री गायत्री नेताम

  • जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सहायक प्रबंधक श्रीमती नम्रता एल्मा

  • जनपद पंचायत कोण्डागांव के डीपीएम श्री हेमेन्द्र भारद्वाज

इन सभी की उपस्थिति और मार्गदर्शन से कार्यशाला सूचना संपन्न और प्रेरणादायक रही।

उद्देश्य:

  • स्थानीय स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहन

  • युवाओं और महिला समूहों को आजीविका के नए अवसर

  • योजना की वित्तीय और तकनीकी सहायता के बारे में जागरूकता

कार्यशाला के माध्यम से जिले में सूक्ष्म खाद्य उद्योग क्षेत्र को नई दिशा देने की पहल की गई है, जो आने वाले समय में स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सहायक सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *