बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं जानी-मानी साउथ एक्ट्रेस श्वेता मेनन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक्ट्रेस पर आरोप हैं उन्होंने पैसों के लालच में आकर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट वाली फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया। इसमें एक कंडोम एड भी शामिल है। वहीं कई फिल्में ऐसी हैं जिसमें श्वेता मेनन अश्लीलता परोस रह ही हैं।
शिकायतकर्ता का आरोप
यह शिकायत मार्टिन मेनाचेरी नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि श्वेता ने जिन अश्लील फिल्मों-एड में काम किया उनकी क्लिपिंग्स को सोशल मीडिया और एडल्ट वेबसाइट्स पर प्रसारित किया जा रहा था, ताकि इससे लोकप्रियता और आर्थिक लाभ हासिल किया जा सके।
कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
उनके खिलाफ केरल के एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने यह केस अनैतिक देह व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956 की धारा 3 और 5 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67(A) के तहत दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश के बाद की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
AMMA चुनाव के बीच श्वेता पर लगे आरोप
बताते चलें, यह मामला ऐसे समय आया है जब श्वेता मेनन एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) की अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। इस एसोसिएशन के पहली बार कोई महिला अध्यक्ष दावेदार थी और श्वेता को काफी समर्थन भी मिल रहा था।
इससे पहले AMMA के तत्कालीन अध्यक्ष मोहनलाल और पूरी कार्यकारिणी ने इस्तीफा दे दिया था। यह कदम तब उठाया गया जब हेमा कमिटी रिपोर्ट में कुछ पदाधिकारियों- जिनमें अभिनेता सिद्दीक और बाबूराज जैसे दिग्गज कलाकारों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे।
कौन हैं श्वेता मेनन?
श्वेता मेनन मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सलमान खान की फिल्म ‘बंधन’ और आमिर-अजय देवगन की फिल्म ‘इश्क’ में श्वेता मेनन नजर आ चुकी हैं। वह दो बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीत चुकी हैं।