रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक आलीशान होटल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टीम ने 3 दिन का गुप्त ट्रेनिंग कैंप शुरू किया है। 12 अगस्त से चल रहे इस प्रोग्राम में प्रदेशभर से चुने गए 100 युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। इनमें अधिकतर ST, SC और OBC वर्ग के युवा हैं, जिन्हें ग्राउंड पर पार्टी के लिए काम करने की रणनीति और आंदोलन की बारीकियां सिखाई जा रही हैं।
पूरी तरह गोपनीय ऑपरेशन
इस ट्रेनिंग को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं।
-
सभी प्रतिभागियों के मोबाइल फोन जमा कर लिए गए हैं
-
फोटो और वीडियो बनाने पर पाबंदी है
-
होटल परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश निषिद्ध है
-
कॉन्फ्रेंस हॉल से लेकर गेट तक चुने हुए वालंटियर्स निगरानी कर रहे हैं
सुबह से रात तक ‘पॉलिटिकल ड्रिल’
हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक सेशन्स चल रहे हैं, जिनमें—
-
पार्टी का इतिहास और विचारधारा
-
आंदोलन की रणनीति और प्लानिंग
-
जनभावनाओं को मुद्दों से जोड़ना
-
सरकार के खिलाफ मुखर विरोध के तरीके
-
नेतृत्व और टीमवर्क स्किल (खेलकूद, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक गतिविधियां)
कौन दे रहा ट्रेनिंग?
कैंप की कमान राहुल गांधी की कोर टीम के रणनीतिकार गौरव जायसवाल और अभिषेक त्रिपाठी के हाथ में है। दोनों नेता पहले भी राहुल गांधी के अभियानों की रणनीति तैयार कर चुके हैं।
आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ट्रेनिंग स्थल पर पहुंचकर प्रतिभागियों को सीधा मार्गदर्शन देंगे।
बड़े आंदोलन की तैयारी का ब्लूप्रिंट
सूत्रों के अनुसार, यह कैंप केवल संगठन को मजबूत करने के लिए नहीं, बल्कि आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी का हिस्सा है। अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां और डिटेल एक्शन प्लान सौंपा जाएगा, ताकि वे तुरंत ग्राउंड पर उतरकर काम शुरू कर सकें।