भारत एक बार फिर वैश्विक खेल मंच पर बड़ा कदम बढ़ाने को तैयार है। इंडियन ओलंपिक संघ (IOA) ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए भारत की आधिकारिक बिड को मंजूरी दे दी। यह फैसला IOA की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में लिया गया।
मार्च में भारत ने मेजबानी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जमा किया था। अब 31 अगस्त तक फाइनल बिडिंग प्रपोजल प्रस्तुत करना होगा। खास बात यह है कि कनाडा के पीछे हटने से भारत के मेजबान बनने की संभावना और मजबूत हो गई है।
अहमदाबाद पर फोकस
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की टीम हाल ही में अहमदाबाद का दौरा कर चुकी है, जिसमें गेम्स डायरेक्टर डरेन हॉल भी शामिल थे। संभावना है कि इस महीने के अंत में एक और अंतरराष्ट्रीय डेलिगेशन अहमदाबाद आएगा। इसके बाद नवंबर के आखिर में होने वाली कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेंबली अंतिम होस्ट देश का ऐलान करेगी।
2010 के दिल्ली गेम्स की यादें ताज़ा
भारत इससे पहले 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का शानदार आयोजन कर चुका है। अब एक दशक से ज्यादा बाद, देश फिर से करोड़ों दर्शकों के सामने अपने खेल और आयोजन क्षमता का प्रदर्शन करना चाहता है।
ओलंपिक की ओर भी नज़र
भारत केवल CWG तक सीमित नहीं है। पिछले साल नवंबर में देश ने 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए भी औपचारिक दावेदारी पेश की थी। 2028 के ओलंपिक लॉस एंजिलिस में और 2032 के ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होने तय हैं।
मल्टी-स्पोर्ट्स में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड
अब तक भारत 3 बड़े मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट होस्ट कर चुका है—
-
1951 एशियन गेम्स
-
1982 एशियन गेम्स
-
2010 कॉमनवेल्थ गेम्स
इस बार 2030 CWG की मेजबानी मिलने पर भारत न केवल खेल के मैदान पर, बल्कि कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर भी एक बड़ा संदेश देगा—भारत अब वैश्विक खेल राजधानी बनने की दिशा में है।