सट्टेबाजी एप केस में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से ED की पूछताछ — 1xBet के प्रचार को लेकर सवाल-जवाब

Spread the love

दिल्ली में बुधवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पहुंचे, जहां उनसे एक हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1xBet के प्रचार से जुड़े मामले में पूछताछ हुई। ED ने रैना को एक दिन पहले ही नोटिस भेजा था।

रैना इस एप के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं, और एजेंसी इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच रही है। रैना ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

सिर्फ रैना ही नहीं, और भी सेलिब्रिटीज़ रडार पर
सूत्रों के मुताबिक, इस जांच में कई क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। ED का फोकस इस बात पर है कि सट्टेबाजी एप से होने वाले फंड का प्रवाह और इस्तेमाल कहां-कहां हुआ

रैना का सुनहरा क्रिकेट करियर

  • 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू

  • 226 वनडे, 78 टी-20 और 18 टेस्ट मैच

  • 8,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन

  • ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा

  • अगस्त 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

शुरुआत यूपी से, सपना देश के लिए खेलने का
रैना का क्रिकेट सफर 2000 में एक स्पोर्ट्स स्कूल से शुरू हुआ। 2002 में झारखंड के खिलाफ यूपी टीम के लिए डेब्यू किया और बाद में उसी टीम की कप्तानी भी की।

जांच का अगला कदम
ED की पूछताछ के बाद यह देखना होगा कि रैना और अन्य सेलिब्रिटीज़ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत कितने ठोस निकलते हैं। फिलहाल, एजेंसी केस को सेलिब्रिटी-एंडोर्स्ड सट्टेबाजी नेटवर्क के एक बड़े हिस्से के रूप में देख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *