दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगने वाले लंबे जाम और घंटों की परेशानी अब अतीत बनने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे, जिससे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर से एयरपोर्ट तक की यात्रा बेहद तेज और आसान हो जाएगी।
अब कैसा होगा सफर
-
द्वारका एक्सप्रेसवे: लंबाई 29 किमी, चार पैकेज में निर्मित, लागत लगभग ₹9000 करोड़।
-
UER-II: लंबाई 76 किमी, दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाला नया कॉरिडोर।
-
जाम से राहत, रिंग रोड और एयरपोर्ट क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव घटेगा।
रूट की खासियत
-
गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला और रोहतक से सीधा कनेक्शन।
-
UER-II अलीपुर (NH-44) से शुरू होकर NH-9, NH-48 और द्वारका के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर तक पहुंचाएगा।
-
दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और सोनीपत हाईवे से भी सीधा जुड़ाव।
समय की बचत
नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट — सिर्फ 20 मिनट में।
सुबह-शाम के पीक आवर्स में भी फ्लाइट मिस होने का डर खत्म।