नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट अब सिर्फ 20 मिनट! पीएम मोदी देंगे द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात

Spread the love

दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगने वाले लंबे जाम और घंटों की परेशानी अब अतीत बनने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे, जिससे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर से एयरपोर्ट तक की यात्रा बेहद तेज और आसान हो जाएगी।

अब कैसा होगा सफर

  • द्वारका एक्सप्रेसवे: लंबाई 29 किमी, चार पैकेज में निर्मित, लागत लगभग ₹9000 करोड़।

  • UER-II: लंबाई 76 किमी, दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाला नया कॉरिडोर।

  • जाम से राहत, रिंग रोड और एयरपोर्ट क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव घटेगा।

रूट की खासियत

  • गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला और रोहतक से सीधा कनेक्शन।

  • UER-II अलीपुर (NH-44) से शुरू होकर NH-9, NH-48 और द्वारका के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर तक पहुंचाएगा।

  • दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और सोनीपत हाईवे से भी सीधा जुड़ाव।

समय की बचत

नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट — सिर्फ 20 मिनट में
सुबह-शाम के पीक आवर्स में भी फ्लाइट मिस होने का डर खत्म।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *