स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर खिंचवाया, लापरवाही का वीडियो वायरल; नोटिस जारी होने की तैयारी

Spread the love

तखतपुर (छ.ग.) — बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के चना डोंगरी हाई स्कूल में बिजली विभाग की लापरवाही ने सबको हैरान कर दिया। मजदूर बुलाने के बजाय कर्मचारियों ने स्कूल के बच्चों से ही भारी ट्रांसफार्मर रस्सी खिंचवाकर लगवा दिया।

वीडियो बना सबूत

  • घटना लंच टाइम की है, जब बच्चे खेल रहे थे।

  • कर्मचारियों ने बच्चों को बुलाकर ट्रांसफार्मर लगाने के काम में लगा दिया।

  • यह नज़ारा किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा।

⚠ गंभीर खतरा

  • ट्रांसफार्मर स्कूल परिसर के पीछे लगाया जा रहा था।

  • कई टन वजनी ट्रांसफार्मर अगर फिसल जाता तो गंभीर हादसा हो सकता था।

  • ग्रामीणों ने इसे बच्चों की जान से खिलवाड़ करार दिया।

अधिकारियों के बयान

  • प्रभारी प्राचार्य राम केसवानी — “घटना के समय मैं मीटिंग में था, जानकारी नहीं थी।”

  • प्रभारी प्राचार्य आर. कश्यप — “बच्चे बाहर निकले थे, कर्मचारियों ने खुद बुला लिया।”

  • जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे — “दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई होगी।”

प्रशासन की कार्रवाई

  • शिक्षा विभाग और बिजली विभाग से अलग-अलग जवाब-तलब।

  • संबंधित बिजलीकर्मियों को नोटिस देने की तैयारी।

सवाल बाकी

क्या यह मामला भी कागज़ी जांच तक सीमित रह जाएगा, या दोषियों पर वाकई कार्रवाई होगी?
गांव में पानी की समस्या दूर करने के नाम पर बच्चों की सुरक्षा दांव पर लगाने वाला यह मामला प्रशासनिक जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *