पेट्रोल पंप पर हंगामा: “मंत्री का भतीजा” बनकर रौब झाड़ा, तीन गिरफ्तार

Spread the love

बलौदाबाजार (छ.ग.) — ग्राम ढाबाडीह स्थित नंदलाल फ्यूल पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया है। आरोपी में एक ने खुद को मंत्री का भतीजा बताकर धमकाने की कोशिश की थी, लेकिन जांच में यह दावा हवा-हवाई निकला।

घटना

9 अगस्त 2025, रात करीब 11 बजे —
पंप सुपरवाइजर विनोद दुबे को आरोपी आशीष बघेल अपने साथियों संग पंप से पास के ढाबे के पास बुलाकर ले गया। वहां गाली-गलौज, “होशियार समझते हो?” जैसी धमकी और फिर हाथ, मुक्का व बेल्ट से हमला हुआ। नतीजा — दोनों हाथ, पीठ और पैरों पर चोटें।

️ पुलिस एक्शन

  • केस दर्ज: अपराध क्रमांक 756/2025, धाराएं 296, 351(2), 115(2), 118(2), 3(5) BNS

  • आरोपी:

    1. कृष्णा वर्मा उर्फ राजा वर्मा (43) — ग्राम चांपा

    2. आशीष बघेल (43) — ग्राम सेम्हराडीह

    3. भीम साहू (26) — ग्राम सेम्हराडीह

  • पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली टीम ने कार्रवाई कर तीनों को हिरासत में लिया।

  • पूछताछ में तीनों ने वारदात कबूल की।

एएसपी का बयान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने स्पष्ट किया —
“आरोपी मंत्री के गांव का है, लेकिन रिश्तेदार नहीं।”

अपडेट

12 अगस्त 2025 — आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *