बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 12 और 11 अगस्त को मारपीट व चाकूबाजी की दो घटनाएं सामने आईं।
1️⃣ आरक्षक पर हमला
कश्यप कॉलोनी में तैनात आरक्षक दिलीप सिंह कार में बैठा था, तभी हिमांशु वर्मा ने स्कूटी से टक्कर मारी। टोकने पर हिमांशु ने आयुष वर्मा और धीरज प्रजापति को बुलाकर सिर फोड़ दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों से भी धक्का-मुक्की की।
2️⃣ पिता-पुत्र पर चाकू
मोपका निवासी प्रखर शर्मा और उनके पिता उमेश शर्मा पर बाइक विवाद के बाद सैफ खान, अरमान खान और अमन भौरे ने बटन चाकू से हमला किया। पिता घायल हुए, तीनों आरोपी अगले दिन पुलिस पकड़ में आए और जुलूस निकालकर जेल भेजे गए।
आरोपी की अजीब चाल
गिरफ्तारी से बचने के लिए सैफ खान खुद को चाकू मारकर थाने पहुंचा, लेकिन पूछताछ में उसकी कहानी फेल हो गई और वह साथियों के साथ सलाखों के पीछे पहुंचा।