भिलाई में जुलाई की भारी बारिश से प्रभावित परिवारों को राहत देने का सिलसिला जारी है।
अब तक की मदद
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन पहले ही 62 परिवारों को ₹6,500-₹6,500 के चेक दे चुके हैं।
नई सूची
जुलाई में किए गए सर्वे में 118 नए प्रभावित परिवार चिन्हित हुए —
-
पूर्ण क्षति वाले परिवार: ₹6,500
-
आंशिक क्षति वाले: ₹2,800
आगे की कार्यवाही
रेशने आवास, यादव मोहल्ला और अन्य क्षेत्रों के प्रभावितों को जल्द ही राहत राशि के चेक सौंपे जाएंगे।