मृणाल ठाकुर का पुराना वीडियो बना सिरदर्द!

Spread the love

बिपाशा बसु को ‘मर्दाना’ कहकर खुद को बताया बेहतर, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

‘सन ऑफ सरदार 2’ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं—कभी अफेयर की चर्चा, तो अब एक पुरानी टिप्पणी के कारण सोशल मीडिया पर घिरी हुईं। इंटरनेट पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिपाशा बसु को ‘मर्दाना’ कहती नजर आ रही हैं और खुद को उनसे बेहतर बताती हैं।

वीडियो उस दौर का है जब मृणाल टीवी शो कुमकुम भाग्य का हिस्सा थीं। शूट के बीच को-स्टार अर्जित के साथ फिटनेस पर बातचीत के दौरान अर्जित ने मृणाल को पुश-अप चैलेंज दिया। जवाब में मृणाल ने हंसते हुए कहा—”शायद आप किसी मसल्स वाली, स्ट्रॉन्ग महिला से शादी करना चाहते हैं… जाओ बिपाशा से शादी करो।” फिर तुरंत जोड़ा—”मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं।”

बस, फिर क्या था! जैसे ही यह क्लिप वायरल हुई, ट्रोलर्स ने मृणाल को घेर लिया। एक यूजर ने तंज कसा—”इसीलिए बिपाशा पर गाना बना, तुम पर नहीं।” दूसरे ने लिखा—”महिला को मर्दाना नहीं होना चाहिए, ये तुम्हारी सोच है, लेकिन किसी और को नीचा दिखाना? और वो भी बिपाशा को?” कुछ ने मृणाल को ‘क्रिंज’ करार दिया, तो कई ने कहा कि वह बिपाशा के आस-पास भी नहीं ठहरतीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ दिखीं थीं। आगे वह डकैत: अ लव स्टोरी, है जवानी तो इश्क होना है और पूजा मेरी जान जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *