देश की सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना ने सुनहरा मौका दिया है। Indian Navy ने 1,266 सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 2 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को ₹19,900 से ₹63,200 प्रतिमाह वेतन और विभिन्न भत्ते मिलेंगे।
पदों का विवरण
भर्ती अलग-अलग नौसैनिक कमांड में तकनीकी क्षमता बढ़ाने के लिए की जा रही है। ट्रेड्स में Auxiliary, Civil Works, Electrical, Electronics & Gyro, Heat Engines, Ship Building, Weapon Electronics आदि शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया
-
आवेदन पत्रों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग
-
लिखित परीक्षा – ट्रेड से जुड़े विषय और सामान्य योग्यता
-
स्किल/ट्रेड टेस्ट – व्यावहारिक दक्षता की जांच
-
दस्तावेज़ सत्यापन
-
कठोर मेडिकल परीक्षण
योग्यता
-
नौसैनिक यार्ड अप्रेंटिस स्कूल्स से अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण
या -
10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट
साथ में आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में न्यूनतम 2 साल का तकनीकी अनुभव।
आयु सीमा
-
18 से 25 वर्ष (2 सितंबर 2025 तक)
-
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट।
आवेदन करने का तरीका
-
indiannavy.gov.in पर जाएं
-
Recruitment सेक्शन में Civilian Tradesman Skilled 2025 लिंक पर क्लिक करें
-
रजिस्ट्रेशन करें, जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
-
शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और आवेदन सबमिट करें
-
प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें