रायपुर के 1427 स्कूलों में अब पढ़ाई के साथ-साथ पानी पीना भी टाइम-टेबल में शामिल हो गया है। जिला प्रशासन ने लॉन्च किया ‘बेल मिशन’ — जहां हर दो पीरियड के बाद बजेगी एक खास घंटी, सिर्फ और सिर्फ पानी पीने के लिए!
क्या होगा नया रूटीन?
-
बच्चों के साथ-साथ टीचर भी उसी समय गिलास उठाएंगे और पानी पिएंगे।
-
टीचर्स की जिम्मेदारी होगी कि एक भी बच्चा ‘पानी वाली बेल’ मिस न करे।
-
इस मॉडल को एमपी और यूपी में सफलता मिल चुकी है, अब रायपुर में भी हाइड्रेशन रेवॉल्यूशन शुरू।
क्यों ज़रूरी है ये?
DEO हिमांशु भारती का कहना है कि बच्चे अक्सर ब्रेक में खेलने या खाने में इतने बिज़ी रहते हैं कि पानी पीना भूल जाते हैं।
परिणाम — सिरदर्द, थकान, नींद आना, गैस, और पढ़ाई में मन न लगना जैसी समस्याएं।
⚕️ हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है — छोटी सी आदत, बड़ा फायदा! रोज़ाना तय समय पर पानी पीने से न सिर्फ डिहाइड्रेशन दूर होगा, बल्कि दिमाग और मूड दोनों फ्रेश रहेंगे।
स्टूडेंट्स के लिए बोनस — अब ‘पानी पी लो’ सुनकर कोई चिढ़ेगा नहीं, बल्कि घंटी के साथ मज़ेदार ग्रुप हाइड्रेशन होगा।