थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ‘कुली: द पावरहाउस’ 14 अगस्त को रिलीज हो रही है, और सिर्फ भारत ही नहीं, सिंगापुर भी इस जादू में डूबा है।
फैन लव का आलम ये है कि Farmer Construction Pvt. Ltd. ने अपने तमिल कर्मचारियों को पूरा दिन छुट्टी, फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट, और खाने-पीने के लिए 30 डॉलर दे दिए हैं। वजह? “वर्कर्स के वेलफेयर और स्ट्रेस मैनेजमेंट” के नाम पर थलाइवा का जश्न मनाना!
कंपनी का ऑफिशियल मैसेज
“सुपरस्टार की फिल्म ‘कुली’ की रिलीज के मौके पर 14 अगस्त 2025 को पेड लीव, मूवी टिकट और 30 डॉलर F&B के लिए दिए जाएंगे।”
और सिर्फ यही नहीं — सिंगापुर की SB Mart ने भी फिल्म के दिन हाफ डे का ऐलान कर दिया। नोटिस में साफ लिखा है कि 7:00 AM से 11:30 AM तक दुकानें बंद रहेंगी… क्योंकि थलाइवा टाइम को कोई मिस नहीं कर सकता!
पहले भी हो चुका है ऐसा
2016 में जब रजनीकांत की काबाली आई थी, तब भी कई कंपनियों ने छुट्टियां घोषित की थीं। अब ‘कुली’ के लिए वही सीन एक लेवल ऊपर है।
फिल्म में कौन-कौन?
रजनीकांत के साथ इस पावर-पैक फिल्म में श्रुति हासन, नागार्जुन और उपेंद्र राव अहम रोल में हैं। आमिर खान का कैमियो भी बोनस है।
भारत में यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से भिड़ेगी — यानी 14 अगस्त का दिन बॉक्स ऑफिस का महायुद्ध बनने वाला है।