दुर्ग 14 अगस्त 2025/ जल शक्ति एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ साप्ताहिक कार्यक्रम 15 अगस्त, 2025 तक जिले में मनाया जा रहा है। इस अभियान की परिकल्पना सामुहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है। स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता एवं सुजलता के संकल्प के साथ जोड़ा गया है। इस उत्सव के अंर्तगत जल एवं स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री जी के संकल्प को सृदृढ़ किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित जल आपूर्ति और स्थायी स्वच्छता को सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर श्री अभिजित सिंह के निर्देशानुसार अभियान को सफल बनाने के लिए जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति, स्वच्छाग्राही, स्व सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाओं, साथ ही स्कूली बच्चों, स्वच्छता प्रेरकों को इस अभियान में भाग लेने प्रेरित करने के लिए विशेष रणनीति का निर्माण किया गया है। अभियान के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट, फोटोग्राफ, सफलता की कहानी को भारत सरकार की वेबसाईट पर अपलोड किया जा रहा है। अन्य माध्यम से साझा करने के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले के सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए #Har Ghar Swachhata and # Har Ghar Tiranga माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे द्वारा ग्राम पंचायतों में 08 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर चल रहे इस अभियान में ग्रामीण अंचलों से लेकर शाला पंचायत भवनों तक देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश पहंहुचाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जनपद पंचायत धमधा में चीचा, गिरोहाला पेण्ड्रावन, अकोला, कसली लिटिया डंगनिया ब्लाक पाटन घुघवा, कोल्हिापुरी, पउवारा, रिसामा, ब्लाक पाटन असोगा रवेली घुघवा क पंचायत में चौक-चौराहों की सफाई कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों ने की इसके बाद चौक पर आयोजन बैठक में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने स्वच्छता विषयों पर चर्चा की ओर गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता के संग उत्सव, के तहत पंचायत भवन स्कुल भवन और मोहल्लों की सफलाई की स्कुल एवं महाविद्यालय की ग्राम सभा आयोजित किया गया।
जिले के ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त 2025 को स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता वाक गाँव की गलियों में समस्त ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे पूरे जिले के 76200 ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया। इसी प्रकार 9 अगस्त 2025 को स्कूली बच्चों के व्यक्तिगत स्वच्छता का निरीक्षण, उनके मध्य स्वच्छता प्रतियोगिताओं का आयोजन, स्वच्छता अनुश्रवण चार्ट का निरीक्षण जिला/जनपद/ग्राम स्तर के अमलों द्वारा किया गया। सभी शाला बच्चों द्वारा इसमें भाग लिया गया। 10 अगस्त 2025 को स्वच्छाग्रही दीदियों और गाँव के सक्रिय जागरूक युवाओं द्वारा, गाँव के सर्वाधिक गंदगी वाले स्थलों की साफ़ सफाई तथा रात्रि चौपाल के माध्यम से स्वच्छता के विषयों पर 95250 ग्रामीणों द्वारा चर्चा में भाग लिया गया। 11 अगस्त 2025 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा निर्मित स्वच्छता परिसंपत्तियों (व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, रिक्शा, नाडेप, वर्मी टांका, तरल अपशिष्ट प्रबंधन-सोक पिट, लीच पिट, मैजिक पिट, डी वाट्स, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन केंद्र, फीकल स्लज इकाई, बायोगैस इत्यादि) का ग्राम पंचायत एवं संबंधितों द्वारा निरीक्षण कर, उनके निरंतर उपयोग एवं रखरखाव हेतु कार्यवाही की गई। 12 अगस्त 2025 को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अंतर्गत किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ, मितानीन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्वच्छाग्रही दीदियों की उपस्थिति में स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। साथ ही सांकेतिक पैड वितरण भी किया गया, ताकि उसके उपयोग एवं महत्व को लेकर किशोरी एवं महिलायें जागरूक हो सकें। 13 अगस्त 2025 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन करते हुए, ग्रामीणों के समक्ष स्वच्छता के विभिन्न घटकों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, यूजर चार्ज कलेक्शन, सूखा कचरा स्वच्छाग्रही दीदियों को देने हेतु एवं 15वें वित्त से नियमानुसार मानदेय देने हेतु सहमति बनाई गई। इसी क्रम में 14 अगस्त 2025 को स्वच्छता दौड़ एवं साइक्लोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन तथा भारत सरकार द्वारा प्रेषित स्वच्छता शपथ को लिया जायेगा तथा 15 अगस्त 2025 को गांव में जहां स्वच्छता परिसंपत्तियां निर्मित स्थानों, सामूहिक स्थल (ग्राम पंचायत भवन एवं अन्य शासकीय भवनों) एवं अमृत सरोवर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन एवं स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित कर प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा।