थोक महंगाई 2 साल के निचले स्तर पर — जुलाई में माइनस 0.58%

Spread the love

जुलाई 2025 में थोक महंगाई (WPI) घटकर माइनस 0.58% पर आ गई, जो पिछले 2 साल का सबसे निचला स्तर है। रोजमर्रा के सामान और खाने-पीने की चीजों की कीमत कम होने से यह गिरावट आई।

सेक्टर-वाइज बदलाव

  • प्राइमरी आर्टिकल्स: -4.95% (पहले -3.38%)

  • फूड इंडेक्स: -2.15% (पहले 0.26%)

  • फ्यूल & पावर: -2.43% (पहले -2.65%)

  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स: 2.05% (पहले 1.97%)

WPI में वेटेज

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स: 64.23%

  • प्राइमरी आर्टिकल्स: 22.62%

  • फ्यूल & पावर: 13.15%

रिटेल महंगाई (CPI) भी रिकॉर्ड लो

जुलाई में रिटेल महंगाई 1.55% रही — यह 8 साल 1 महीने का निचला स्तर है। जून 2025 में यह 2.10% और मई में 2.82% थी।

WPI का असर

  • WPI लंबे समय तक ऊंचा रहने पर मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन सेक्टर पर दबाव बढ़ता है।

  • प्रोड्यूसर महंगाई का बोझ उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकते हैं।

  • सरकार टैक्स बदलाव (जैसे एक्साइज कटौती) से ही इसे सीमित स्तर पर नियंत्रित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *