बलौदा बाजार में भव्य स्वतंत्रता दौड़, तिरंगों से गूंजा शहर

Spread the love

       स्थान: बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़
आयोजन: स्वतंत्रता दिवस से पूर्व, गुरुवार सुबह 7 बजे


कार्यक्रम की झलक

  • आयोजन: जिला प्रशासन + खेल एवं युवा कल्याण विभाग

  • शुरुआत: पं. चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल खेल मैदान

  • मार्ग: गौरव पथ रोड → यातायात कार्यालय → गार्डन चौक → तहसील कार्यालय रोड → वापस स्कूल मैदान

  • उद्देश्य: देशभक्ति और एकता की भावना को प्रोत्साहित करना


शामिल होने वाले

  • पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता

  • नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन

  • जिला पंचायत CEO दिव्या अग्रवाल

  • जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, NSS, NCC, स्काउट्स, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में आम नागरिक


️ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता का संदेश

  • स्वतंत्रता दौड़ एकता, अखंडता और देशप्रेम का प्रतीक

  • बच्चों के साथ “कदम कदम बढ़ाए जा” गीत गाकर जोश और उमंग का माहौल बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *