Independence Day 2025: बॉलीवुड सितारों ने तिरंगे के साथ मनाया आज़ादी का जश्न

Spread the love

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति की भावना में डूबा हुआ है, और बॉलीवुड सितारों ने भी अपने अंदाज में इस जश्न को मनाया। सोशल मीडिया पर स्टार्स ने तिरंगे के रंग में रंगे संदेश और तस्वीरें साझा कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में तिरंगे की तस्वीर शेयर कर लिखा — “हमारे देश और उसकी शानदार भावना को सलाम। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”

अक्षय कुमार ने बीच पर सफाई कर्मियों के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कहा — “आजादी का एहसास और भी गहरा होता है जब हम अपनी धरती का ख्याल रखते हैं। ये हैं असली हीरो, जो हमारे बीच को साफ रखते हैं।”

अनुपम खेर ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए शुभकामनाएं दीं — “विश्वभर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई। हमारा देश हर दिशा में तरक्की करे। जय हिंद!”

सुनील शेट्टी ने वीडियो शेयर कर लिखा — “हमारी सेना जैसी ताकत कोई नहीं। वीर जवानों को सलाम, भारतवासी होने पर गर्व है।”

गुरु रंधावा ने तिरंगा लहराते हुए बूमरैंग पोस्ट किया — “मेरा प्यार, मेरी जान, मेरा गर्व — मेरा भारत।”

वरुण धवन ने फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का पोस्टर शेयर करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया, वहीं रकुल प्रीत सिंह ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अजय देवगन ने लिखा — “इन रंगों के आगे हम सब एक हैं… हमसे 79 साल पीछे, अनंत काल आगे।”

देशभक्ति से सराबोर इन संदेशों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई और तिरंगे के साथ सितारों का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *