त्योहारों के सीज़न में इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। 14 अगस्त से एक्सपेरिमेंटल स्कीम के तहत अगर आप ट्रेन का आना-जाना टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो रिटर्न टिकट पर 20% डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर दिवाली और अन्य फेस्टिवलों में घर जाने वालों के लिए खास है।
दूसरी तरफ, RBI ने चेक क्लियरेंस सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव की घोषणा की है। 4 अक्टूबर से लागू होने वाले Continuous Clearing and Settlement सिस्टम में चेक कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएंगे, जबकि अभी इसमें 2 दिन लगते हैं।
आर्थिक मोर्चे पर, जुलाई 2025 में थोक महंगाई माइनस 0.58% पर आ गई है — ये पिछले दो साल का सबसे निचला स्तर है। खाने-पीने और रोजमर्रा की चीज़ों के दाम घटने से ये राहत आई है।
टेक और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी हलचल रही —
-
महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन लॉन्च, ₹27.79 लाख कीमत, 682 किमी रेंज और सिर्फ 300 यूनिट लिमिटेड सेल।
-
बिटकॉइन पहली बार ₹1.08 करोड़ पार, 2009 में वैल्यू लगभग शून्य थी।
-
एपल 2027 तक AI-पावर्ड गैजेट्स और होम रोबोट लॉन्च करेगी, सिरी का एडवांस AI वर्ज़न 2026 में आएगा।
सोशल सिक्योरिटी फ्रंट पर, EPFO ने आधार-UAN लिंकिंग प्रोसेस आसान कर दी है। अब गलत नाम और जेंडर सुधारने के लिए जॉइंट डिक्लरेशन फॉर्म से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी, जिससे बार-बार ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।