जुलाई की बड़ी आर्थिक और टेक खबरें: ट्रेन टिकट पर 20% छूट, चेक कुछ घंटों में क्लियर, थोक महंगाई माइनस 0.58%

Spread the love

त्योहारों के सीज़न में इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। 14 अगस्त से एक्सपेरिमेंटल स्कीम के तहत अगर आप ट्रेन का आना-जाना टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो रिटर्न टिकट पर 20% डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर दिवाली और अन्य फेस्टिवलों में घर जाने वालों के लिए खास है।

दूसरी तरफ, RBI ने चेक क्लियरेंस सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव की घोषणा की है। 4 अक्टूबर से लागू होने वाले Continuous Clearing and Settlement सिस्टम में चेक कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएंगे, जबकि अभी इसमें 2 दिन लगते हैं।

आर्थिक मोर्चे पर, जुलाई 2025 में थोक महंगाई माइनस 0.58% पर आ गई है — ये पिछले दो साल का सबसे निचला स्तर है। खाने-पीने और रोजमर्रा की चीज़ों के दाम घटने से ये राहत आई है।

टेक और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी हलचल रही —

  • महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन लॉन्च, ₹27.79 लाख कीमत, 682 किमी रेंज और सिर्फ 300 यूनिट लिमिटेड सेल।

  • बिटकॉइन पहली बार ₹1.08 करोड़ पार, 2009 में वैल्यू लगभग शून्य थी।

  • एपल 2027 तक AI-पावर्ड गैजेट्स और होम रोबोट लॉन्च करेगी, सिरी का एडवांस AI वर्ज़न 2026 में आएगा।

सोशल सिक्योरिटी फ्रंट पर, EPFO ने आधार-UAN लिंकिंग प्रोसेस आसान कर दी है। अब गलत नाम और जेंडर सुधारने के लिए जॉइंट डिक्लरेशन फॉर्म से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी, जिससे बार-बार ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *