दुर्ग जिले के कुम्हारी में गुरुवार देर रात एक पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ। ASI सुशील पांडे हाईवे पर ड्यूटी के दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को हटाने कह रहे थे, तभी ट्रक ड्राइवर महेश बागड़े ने रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया। गंभीर हालत में पांडे को पहले कुम्हारी के निजी अस्पताल और फिर एम्स रायपुर रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत सामान्य है।
आरोपी ड्राइवर, जो महाराष्ट्र के गोंदिया का निवासी है, पुलिस हिरासत में है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा — “कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा”। इसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को और सख्त करने के निर्देश दिए गए।
भिलाई में 24 घंटे के अंदर दो बड़ी गिरफ्तारियां
-
चाकू के साथ रंगदारी की कोशिश — सुपेला पुलिस ने आर.के. मैदान, राधिका नगर से उत्तम सोनी (26) को चाकू के साथ पकड़ा। वह लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।
-
मोबाइल लूट — घड़ी चौक, सुपेला में 13 अगस्त को मो. शरवर से मोबाइल छीनने के आरोपी राजेश उर्फ राजा चक्रवर्ती को पुलिस ने चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास से पकड़ा। उसके पास से लूटा गया विवो मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई।
दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है, और पुलिस उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।