रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे में धुत ड्राइवर ने हाइवा को महादेव घाट स्थित खारुन नदी में घुसा दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने ड्राइवर को थाने लेकर आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के अमलेश्वर से हाइवा रायपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर खारुन नदी में जा घुसी। दुर्ग और रायपुर जिले को जोड़ने वाले रायपुरा ब्रिज के किनारे दुकानें भी। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। ट्रक के ड्राइवर ने तैरकर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि, हाइवा का ड्राइवर बहुत नशे में था। वह अमलेश्वर की ओर से आ रहा था, सड़क पर वाहन लहराते हुए चला रही थी। जब हम नदी में देखने को लिए पहुंचे तो हाइवा सीधे नदी में दिखा। पुलिस हाइवा के ड्राइवर को लेकर अमलेश्वर थाने लेकर गई है।