कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत गुढ़ा के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति वीरेन्द्र साहू ने ध्वजारोहण के बाद शांति और सौहार्द का संदेश देने के लिए कबूतर उड़ाने की रस्म निभाई।
तेजी से वायरल हुआ वीडियो
यहां बड़ी लापरवाही हो गई। जहां परंपरागत रूप से सफेद कबूतर छोड़े जाते हैं। वहीं मंच में काले कबूतर उड़ाए गए। इस घटना का वीडियो खुद वीरेन्द्र साहू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
शर्मनाक और अशुभ संकेत
बाद में वीडियो को एडिट कर कबूतरों को सफेद दिखाने की कोशिश की गई। लेकिन वीडियो में साफ नज़र आता है कि, छोड़े गए कबूतर काले ही थे। लोगों का कहना है कि, स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर ऐसा होना बेहद शर्मनाक और अशुभ संकेत माना जाता है।
पंचायत वेब सीरीज से संबंधित मुद्दा
इस पूरे घटनाक्रम ने लोगों को पंचायत वेब सीरीज की याद दिला दी, जिसमें विधायक द्वारा छोड़ा गया कबूतर ‘Go Kabutar Go’ बोलते ही मर गया था और पूरा गाँव ठहाकों में डूब गया था। यहां भी हालात कुछ वैसे ही बन पड़े। बस फर्क इतना है कि, वहाँ कबूतर की जान गई थी और यहाँ उसके रंग पर विवाद खड़ा हो गया। अब बड़ा सवाल यही है कि, क्या शासन-प्रशासन इस गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई करेगा या फिर पंचायत वेब सीरीज की तरह इस ‘कबूतर कांड’ को भी सिर्फ हंसी-मज़ाक में टाल दिया जाएगा।