बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधान पाठक धनेश रजक के नेतृत्व में जतन करव धरती के संगी जतन करव रे, में अपनी प्रस्तुति देने छात्र छात्राएं जय स्तंभ चौक पहुंचे।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, सहायक संचालक एस पी कोशले, व डाईड व्याख्याता थलज कुमार साहू ने बच्चों का आत्मीय स्वागत किया। छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे। अधिकारियों ने बच्चों के साथ सामूहिक फोटो भी लिया। कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बच्चे मंच पर गए। सभी की छत्तीसगढ़ी वेषभूषा देखकर खूब तालियां बजाई। प्रस्तुति के बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब पसंद किया और स्वयं खड़े होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मंच पर बच्चों के साथ सुन्दर सा फोटो लिया। कुछ समय बाद कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू व साजा विधायक ईश्वर साहू व जिला के अन्य जन-प्रतिनिधियों का आगमन हुआ।
30 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रस्तुति देने पहुंचे बच्चे
उसी समय जिलाधीश रणबीर शर्मा ने सभी का स्वागत सम्मान भाषण किया। सांसद विधायक सहित सभी को बताते हुए कहा कि, इस कार्यक्रम में 30 किलोमीटर की दूरी तय कर नन्हें नन्हें बच्चे सुन्दर छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में देश भक्ति से ओत-प्रोत, धरती माता से संबंधित गीत नृत्य की प्रस्तुति देने आए हैं। आप सभी के सम्मान में पुनः इस गीत की प्रस्तुति होगी। जतन करव धरती के संगी, जतन करव रे की पुनः प्रस्तुति हुई। जिसमें सासंद विधायक और सभी जन प्रतिनिधि व उपस्थित सभी कर्मचारी अधिकारी गण खुब तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
प्रधान पाठक धनेश रजक ने बच्चों को दी बधाई
प्रधान पाठक धनेश रजक ने कहा कि, बहुत दूरी तय कर आए हो? उन्होंने कहा कि, गांव के बच्चों में बहुत ही प्रतिभा छुपी रहती है। इन नन्हें कलाकारों की प्रतिभा गांव तक ही दब कर रह जाती है। मैने अपने स्वयं के खर्च से इन अठारह बालक बालिकाओं को लाया है। ताकि मेरे ये नन्हें कलाकार जिला में सभी अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी प्रस्तुति दें। मेरे ग्रामीण अंचल के बच्चों की कला प्रतिभा को सभी देखे। मुझे आत्मीय खुशी है मेरे बच्चे इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहे और अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। खूब बधाई मेरे नन्हे कलाकारों को।
बच्चों ने प्राप्त किया जिले में प्रथम स्थान
नन्हें कलाकार में -धरती माता की पात्र कु चित्रलेखा निर्मलकर, लक्ष्य निर्मल, लक्ष्मी निर्मलकर, लवली निर्मलकर, वेद प्रकाश, बिन्दु, दानवीर, दुर्गेश्वरी, कौशल, वेदिका, रेणु, मिथलेश,टूकेशवर, तिव्रता, विक्कू रहे और सहयोगी स्वयं सेवी शिक्षिका गुनिता निर्मलकर, यामिनी निर्मलकर रही। जिन्होंने बच्चों को प्रस्तुति के लिए तैयार किया। बच्चों ने अपना प्रथम पुरस्कार सांसद विजय बघेल, विधायक दीपेश साहू , विधायक ईश्वर साहू के हाथों से प्राप्त किया। इस अवसर पर सरपंच गिरधारी निर्मलकर खपरी धोबी ने प्रधान पाठक धनेश रजक व सभी नन्हें कलाकारों को बधाई शुभकामनाएं दिए। उन्होंने कहा कि, ये हमारे गांव के लिए, पंचायत के लिए गर्व की बात है। हमारे बच्चे जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किए है। सभी ग्राम वासी पालक जन इस उपलब्धि से बहुत खुश हुए।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षा विभाग का मान सम्मान बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, सहायक संचालक कोशले, व डाईट व्याख्याता थलज कुमार साहू ने नन्हें कलाकारों के पास आकर उनके मार्गदर्शक कोरियोग्राफर प्रधान पाठक धनेश रजक को खूब बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए। साथ ही शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी के शिक्षक तारकेश्वर निर्मल, रूखमणी सेन, विजय लक्ष्मी रावत, चंद्र शेखर कश्यप, थुकेल राम तारम व विकास खंड -साजा के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अच्छी प्रस्तुति पर और प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बच्चों को और प्रधान पाठक धनेश रजक को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किए।