जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी नाबालिग का अपहरण कर जंगल ले गया। जहां दो दिन तक उसके साथ जबदस्ती दुष्कर्म करता रहा। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मनदीप राम को उसके ही घर से पकड़ लिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि, कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पूरी घटना पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है। जहां आरोपी मनदीप राम ने 10 अगस्त को एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।