सेंसेक्स 1,000 अंक उछलकर 81,550 पर, निफ्टी 300 अंक चढ़ा | ऑटो और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी

Spread the love

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 18 अगस्त को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 1,000 अंक की छलांग लगाकर 81,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 300 अंक (1.15%) मजबूत होकर 24,950 तक पहुंच गया।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मारुति सुजुकी का शेयर लगभग 5% चढ़ा, वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और टाटा स्टील जैसे शेयरों में 1–3% की बढ़त रही। निफ्टी के 50 में से 47 स्टॉक्स ऊपर हैं।

सेक्टोरियल परफॉर्मेंस की बात करें तो —

  • ऑटो इंडेक्स 3.37% चढ़ा

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.86% मजबूत

  • फाइनेंशियल सर्विसेज 1.62% ऊपर

  • मेटल, बैंकिंग और रियल्टी में लगभग 1.5% की तेजी


आज की तेजी के तीन प्रमुख कारण

  1. GST 2.0 का संकेत:
    सरकार टैक्स स्लैब्स को 4 से घटाकर 2 (5% और 18%) करने की तैयारी में है। इससे 12% स्लैब वाले प्रोडक्ट (मक्खन, जूस, ड्राय फ्रूट्स आदि) 5% वाले दायरे में आ जाएंगे। रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें 10% तक घट सकती हैं।

  2. S&P की रेटिंग अपग्रेड:
    ग्लोबल एजेंसी S&P ने भारत की लॉन्ग-टर्म क्रेडिट रेटिंग BBB- से बढ़ाकर BBB कर दी है और शॉर्ट-टर्म को A-3 से A-2 किया है। आउटलुक को स्टेबल रखा गया है।

  3. ट्रम्प-पुतिन मीटिंग का असर:
    यूक्रेन मुद्दे पर हुई बातचीत के बाद अमेरिका की ओर से भारत पर लगने वाले 25% अतिरिक्त टैरिफ हटने की संभावना बढ़ी है। इसका सीधा फायदा भारतीय बाजार को मिला है।


ग्लोबल मार्केट अपडेट

  • जापान का निक्केई 0.87% ऊपर 43,757 पर

  • कोरिया का कोस्पी 1.23% गिरकर 3,185 पर

  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.42% चढ़कर 25,375 पर

  • चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18% ऊपर 3,740 पर

अमेरिकी बाजार (14 अगस्त):

  • डाउ जोन्स +0.078% → 44,946

  • नैस्डेक -0.40% → 21,623

  • S&P 500 +0.29% → 6,450


FII–DII गतिविधि

  • 14 अगस्त को FIIs ने ₹1,926 करोड़ के शेयर बेचे

  • वहीं DIIs ने ₹3,896 करोड़ की नेट खरीदारी की

अगस्त (अब तक):

  • FIIs ने ₹24,191 करोड़ की सेलिंग

  • DIIs ने ₹55,795 करोड़ की खरीदारी

जुलाई में:

  • FIIs ने ₹47,666 करोड़ निकाले

  • DIIs ने ₹60,939 करोड़ खरीदे


पिछले हफ्ते का हाल

14 अगस्त (गुरुवार) को सेंसेक्स 58 अंक ऊपर 80,598 पर और निफ्टी 12 अंक चढ़कर 24,631 पर बंद हुआ था।

  • सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर चढ़े और 17 गिरे।

  • निफ्टी के 50 में से 21 बढ़े और 29 गिरे।

  • IT, फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स में तेजी, जबकि मेटल, रियल्टी और ऑयल & गैस फिसले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *