बीजापुर में IED धमाका: एक जवान शहीद, तीन घायल | सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ हादसा

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED धमाके में DRG (जिला रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान जख्मी हुए हैं। रविवार सुबह DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के उल्लूर जंगल में जवान का पैर प्रेशर IED पर पड़ते ही विस्फोट हो गया। इसमें जवान दिनेश नाग ने वीरगति पाई।


घायलों का इलाज जारी

घटना में घायल हुए तीन जवानों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भोपालपट्टनम लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जगदलपुर रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


हालिया नक्सली घटनाएँ

  • 6 अगस्त, बीजापुर: गंगालूर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था।

  • 26 जुलाई, बासागुड़ा (बीजापुर): 17 लाख के इनामी चार नक्सली (दो महिला, दो पुरुष) ढेर किए गए। मौके से INSAS, SLR समेत हथियार व विस्फोटक बरामद हुए।

  • 18 जुलाई, नारायणपुर: अबूझमाड़ जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया और AK-47 जैसी ऑटोमैटिक राइफलें बरामद कीं।


सरेंडर की घटनाएँ

बीजापुर में हाल ही में एक महिला नक्सली सहित 9 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनमें से छह पर कुल 24 लाख रुपए का इनाम था।


️ अमित शाह का ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हालिया छत्तीसगढ़ दौरे में कहा था कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने नक्सलियों से हथियार डालने की अपील की और चेताया कि हिंसा का रास्ता चुनने वालों को सुरक्षाबलों का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *