दुर्ग में नदी पर हाई-वोल्टेज ड्रामा: युवक ने “हर-हर महादेव” बोलकर लगाई छलांग, बचाने की कोशिश नाकाम; अस्पताल में मौत घोषित

Spread the love

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर अर्धनग्न हालत में खड़ा एक युवक अचानक “हर-हर महादेव” का जयकारा लगाते हुए तेज बहाव वाली नदी में कूद गया। उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस कॉन्स्टेबल और स्थानीय मछुआरे भी पानी में उतरे, लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।


️ क्या है मामला?

  • मृतक की पहचान आकाश ताम्रकार (32), निवासी शंकर नगर बुद्ध बिहार गली, दुर्ग के रूप में हुई है।

  • घटना रविवार शाम लगभग 4 बजे की है, जब बड़ी संख्या में लोग एनीकट पर घूमने आए थे।

  • आकाश काफी देर तक रेलिंग पकड़कर खड़ा रहा और नशे की हालत में लोगों से बातचीत करता रहा।

  • अचानक उसने हाथ जोड़कर “हर-हर महादेव” बोला और छलांग लगा दी।


बचाने की कोशिश

  • मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी।

  • दुर्ग कोतवाली थाने से आरक्षक हरीश राव और श्रीराम तुरंत पहुंचे और युवक को बचाने नदी में कूद गए।

  • तेज धार की वजह से पुलिसकर्मी असफल रहे।

  • इसके बाद स्थानीय मछुआरों ने भी प्रयास किया और बड़ी मुश्किल से युवक को बाहर निकाला।


अस्पताल में मौत

  • आकाश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

  • डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया

  • आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।


पुलिस की कार्रवाई

  • पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

  • परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

  • आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *