धमतरी/सूरजपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रदेशभर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। धमतरी जिले के गुरुर नगर में आयोजित दही लूट प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा ग्राम पंचायत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। विजेता टीम को ₹51,000 नगद पुरस्कार और शील्ड प्रदान की गई।
विजेता टीम का जलवा
कौड़ीकसा सोनझरीपारा के युवाओं – सुरेंद्र मरकाम, धर्मेंद्र मरकाम, देवीलाल मंडावी, यशवंत मरकाम, बहादुर, विश्वेश्वर, किशन मंडावी, दिनेश गावड़े, कचारू, करण, गोलू, महेंद्र, जितेंद्र, बृजेश और उनकी पूरी मां शीतला ग्रुप टीम ने मैदान में बाजी मारी।
ग्राम प्रमुखों और ग्रामीणों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सूरजपुर: जन्माष्टमी पर मटका फोड़ प्रतियोगिता
सूरजपुर जिला मुख्यालय में श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति और मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अग्रसेन चौक पर सजे मंच पर जिलेभर की टीमों ने अपनी दमखम दिखाया।
विशेष अतिथि और मंचासीन गण
इस अवसर पर जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस उपमहानिरीक्षक व एसपी प्रशांत ठाकुर और कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे बाबूलाल अग्रवाल (पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन रेडक्रॉस सोसायटी) सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विशिष्टजन उपस्थित रहे।
बारिश के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
फव्वारों से हो रही झमाझम बारिश के बीच 7 टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। मप्र की प्रसिद्ध कलाकार बहनें अंतरा शुक्ला और आंचल शुक्ला व जागरण एंड म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
विजेता और पुरस्कार
-
खालपारा महंगावा टीम – 1 मिनट 25 सेकंड में मटका फोड़कर प्रथम स्थान, ₹11,000 नगद + ट्रॉफी।
-
चिरमिरी टीम – 53 सेकंड में हांडी फोड़कर द्वितीय स्थान, ₹5,100 नगद + ट्रॉफी।
-
बजरंग दल महंगावा टीम – 1 मिनट 38 सेकंड में जीतकर तृतीय स्थान, ₹3,100 नगद + ट्रॉफी।
अन्य सभी प्रतिभागी टीमों को सहभागिता सम्मान और सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
श्रद्धांजलि और सामाजिक पहल
प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले समिति के संरक्षक स्व. निशांत बंसल (मोनू) को याद किया गया और उनके परिवार को सम्मानित किया गया। आयोजन से पूर्व श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया।
आयोजन की सफलता में योगदान
आयोजन को सफल बनाने में संस्कार अग्रवाल, अजय सिंह, शिवशंकर साहू, राहुल कसेरा, शैलेंद्र विश्वास, अनुज साहू, शिवम साहू, संदीप साहू, वैभव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में युवाओं और मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, एसडीएम सिवनी जायसवाल, भाजपा नेता शशिकांत गर्ग, चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश मंत्री रौनक जैन, टीआई विमलेश दुबे, सीएसपी सुरेंद्र साय पैकरा, स्थानीय पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।