समता एक्सप्रेस में 9 लाख के गहनों से भरा बैग चोरी: नागपुर-गोंदिया के बीच वारदात, दुर्ग के पास महिला को हुआ पता

Spread the love

रायपुर। समता एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही एक महिला के साथ बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। नागपुर और गोंदिया के बीच चोरों ने महिला का लेडीज बैग पार कर दिया। इस बैग में लगभग ₹9 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। मामले की रिपोर्ट रायपुर जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई है।

महिला रायपुर लौट रही थी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर शंकर नगर निवासी अनामिका वर्मा (पति श्याम वर्मा) 16 अगस्त को दिल्ली के निजामुद्दीन से समता एक्सप्रेस (12808) से रायपुर लौट रही थीं। उनका कोच नंबर S-3, सीट नंबर 21 था।

सिर के नीचे रखा था बैग, नींद खुली तो गायब

नागपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान महिला ने अपना ब्राउन रंग का लेडीज बैग सिर के नीचे रखकर सोने के लिए लेट गईं। उन्हें ट्रेन के दोबारा चलने का भी ध्यान नहीं रहा। दुर्ग स्टेशन से कुछ मिनट पहले जब सामने बैठे यात्री के बच्चों की आवाज से उनकी नींद टूटी, तब तक बैग गायब हो चुका था।

महिला ने तुरंत आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की। यात्रियों का कहना था कि वे डोंगरगढ़ से जाग रहे थे और उस दौरान किसी संदिग्ध को बैग के पास नहीं देखा गया। आशंका जताई जा रही है कि वारदात नागपुर और गोंदिया के बीच हुई है

9 लाख कीमत के जेवर थे बैग में

चोरी हुए बैग में –

  • 75.180 ग्राम का सोने का नेकलेस

  • 45.345 ग्राम का कड़ा

  • 10 ग्राम का मंगलसूत्र

इनकी कुल कीमत लगभग ₹9 लाख आंकी गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

रायपुर जीआरपी प्रभारी ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। चूंकि चोरी की वारदात नागपुर-गोंदिया रेलखंड पर हुई है, इसलिए केस डायरी जीआरपी गोंदिया को स्थानांतरित कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *