बिलासपुर में खौफनाक वारदात: 13 साल के बच्चे पर मुंहबोले मामा का हमला

Spread the love

10 बार चाकू से वार, खून से लथपथ मासूम ने मरने का नाटक कर बचाई जान

क्या हुआ था?

  • घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

  • 13 साल का स्कूली छात्र सूर्यांश बरगाह दोस्त के साथ खेल रहा था।

  • उसी वक्त उसका परिचित मुंहबोला मामा आया और उसे चॉकलेट-बिस्किट का लालच देकर बाइक पर बैठा ले गया।

  • बटाही पुल के पास ले जाकर बच्चे पर 10 बार चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।

  • बच्चा लहूलुहान होकर गिर पड़ा लेकिन उसने मरने का नाटक किया, तभी आरोपी उसे झाड़ियों में फेंककर भाग निकला।

कैसे बची जान?

  • घायल बच्चे ने झाड़ियों से निकलकर “बचाओ-बचाओ” चिल्लाया।

  • वहां से गुजर रहे युवकों ने उसकी आवाज सुनी और तुरंत मदद की।

  • खून से सना बच्चा बोला –
    “मैंने मरने का नाटक किया, तभी जान बची।”

  • युवकों ने उसे अस्पताल पहुँचाया और पुलिस को खबर दी।

पुलिस जांच

  • मौके से एक बाइक बरामद हुई, जिसे आरोपी की बताई जा रही है।

  • अब तक हमलावर की पहचान साफ नहीं हो पाई है।

  • बच्चा गंभीर हालत में है, होश आने के बाद ही पुलिस को ज्यादा जानकारी मिल सकेगी।

बिलासपुर में चाकूबाजी का खौफ

  • पिछले 7 महीने में 120 चाकूबाजी और 7 हत्याएं

  • हाईकोर्ट पहले ही संज्ञान ले चुका है।

  • हाल ही में DGP ने चाकूबाजी रोकने के लिए मीटिंग भी बुलाई थी।

  • बावजूद इसके वारदातें लगातार जारी हैं।

एक तरफ हाईकोर्ट की सख्ती और DGP की चेतावनी, दूसरी तरफ बिलासपुर में खून से सनी सड़कें!
यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर पुलिस-प्रशासन इतनी घटनाओं के बावजूद लापरवाह क्यों है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *