वोटर अधिकार यात्रा: औरंगाबाद से गया पहुंचे राहुल गांधी, शाम 6:30 बजे खलिश पार्क में होगी सभा

Spread the love

गया, 18 अगस्त 2025। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा दूसरे दिन औरंगाबाद से निकलकर गया पहुंची। सुबह औरंगाबाद के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद काफिला रवाना हुआ। रास्ते में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

गयाजी में उमड़ा जनसैलाब

  • राहुल गांधी का काफिला फिलहाल डबूर में रुका है।

  • शाम 6:30 बजे खलिश पार्क चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जनसभा होगी।

  • नेताओं को देखने के लिए युवाओं में गजब का उत्साह, बसों की छतों और पेड़ों पर चढ़कर भीड़ झलक पाने की कोशिश कर रही।

  • समर्थकों और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।

औरंगाबाद में सूर्य मंदिर दर्शन

  • यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने देव सूर्य मंदिर में पूजा की।

  • दंडवत द्वार से प्रवेश कर गर्भगृह में संकल्प लेकर पूजा-अर्चना की।

  • माथे पर तिलक, गले में माला और गुलाबी चुनरी के साथ बाहर निकले।

  • तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी उनके साथ रहे।

किसानों की नाराजगी

  • राहुल गांधी का काफिला अंबा चौक और सतबहिनी मंदिर के पास बिना रुके निकल गया।

  • यहां बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे।

  • भारतमाला परियोजना से प्रभावित किसानों की टीम राहुल से मिलने आई थी, लेकिन मुलाकात न हो पाने से उनमें नाराजगी दिखी।

यात्रा का आगे का कार्यक्रम

  • डबूर से काफिला बक्शीडीह जाएगा, जहां छोटी सभा होगी।

  • फिर अहियापुर और पहचानपुर में रुकाव, पहचानपुर में राहुल गांधी अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

  • शाम 7 बजे खलिश पार्क, गया में बड़ी सभा होगी।

  • रात को रसूलपुर कैंप में विश्राम, जबकि 19 अगस्त की सुबह वजीरगंज (गया) में सभा के बाद यात्रा नवादा जिले में प्रवेश करेगी।

यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक जनसंपर्क नहीं, बल्कि युवाओं और किसानों को जोड़ने का बड़ा प्रयास मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *