नई दिल्ली। सोमवार सुबह दिल्ली के तीन नामी स्कूलों – दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम स्कूल – को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला।
धमकी मेल से मचा हड़कंप
दिल्ली फायर ब्रिगेड को सुबह 7 बजे एक मेल मिला, जिसमें स्कूलों के भीतर बम होने की बात लिखी थी। एहतियातन तीनों स्कूल खाली कराए गए। पुलिस का कहना है कि इस तरह की मेल सोसाइटी में दहशत फैलाने के लिए भेजे जाते हैं।
जुलाई में भी झूठी धमकियां
-
18 जुलाई को दिल्ली और बेंगलुरु के 80 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।
-
दिल्ली में अकेले 45 से ज्यादा स्कूल निशाने पर थे।
-
धमकी मेल में लिखा गया था – “मैं आप सबको मिटा दूंगा, माता-पिता अपने बच्चों के कटे-फटे शव देखेंगे।”
-
जांच के बाद सभी मेल फर्जी साबित हुए।
बार-बार मिल रही धमकियां
-
14 जुलाई को दो, 15 जुलाई को तीन और 16 जुलाई को 10 स्कूलों व सेंट स्टीफन्स कॉलेज को धमकी मिली थी।
-
बेंगलुरु में भी एक ही दिन 50 स्कूलों को ईमेल आया।
-
पुलिस का कहना है कि इन मेल्स के पीछे शरारती तत्व या मानसिक रूप से परेशान लोग हो सकते हैं।
पिछले साल भी आए थे फर्जी मेल
2024 में मई से दिसंबर तक दिल्ली को करीब 50 बार बम धमकी ईमेल मिले। जांच में सामने आया कि इनमें से तीन धमकियां दो स्कूली भाई-बहन ने भेजी थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि वो सिर्फ एग्जाम टालना चाहते थे। पुलिस ने काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया था।
फिलहाल दिल्ली पुलिस साइबर सेल धमकी मेल की जांच कर रही है। प्रशासन ने पैरेंट्स से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सभी बच्चे सुरक्षित हैं।