जन्माष्टमी पर ‘भारत माता की जय’ बोलकर ट्रोल हुईं जान्हवी कपूर, बोलीं- “मीम बना दो, लेकिन रोज बोलूंगी”

Spread the love

मुंबई। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में बिज़ी हैं। इसी बीच वो हाल ही में एक दही हांडी प्रोग्राम में शामिल हुईं। यहां ऑर्गेनाइजर के कहने पर जान्हवी ने जोरदार अंदाज़ में “भारत माता की जय” का नारा लगाया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जान्हवी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। कई लोगों ने कहा कि जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्ति के बजाय उन्हें इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए।

जान्हवी का पलटवार

ट्रोलिंग पर चुप न रहते हुए जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर पूरा वीडियो शेयर किया और लिखा:

  • “अगर नहीं बोलती तो प्रॉब्लम… बोला तो वीडियो काटकर मीम मटेरियल बना दिया।”

  • “वैसे सिर्फ जन्माष्टमी पर ही नहीं, मैं रोज बोलूंगी भारत माता की जय।”

वीडियो में क्या था?

  • मटकी फोड़ने से पहले मंच पर मौजूद एक शख्स ने नारा लगाया।

  • जान्हवी ने भी साथ दिया और फिर माइक लेकर जोर से बोला – भारत माता की जय!

  • मटकी फोड़ने के बाद भी उन्होंने यही नारा दोहराया।

सोशल मीडिया रिएक्शन

  • कुछ यूज़र्स ने इसे देशभक्ति कहकर सराहा।

  • वहीं कई लोगों ने कहा कि दही हांडी भगवान कृष्ण का त्योहार है, यहां इस तरह के नारे की ज़रूरत नहीं थी।

  • एक यूजर ने लिखा – “क्या इन्हें पता भी है कि दही हांडी का महत्व क्या है?”

ट्रोलिंग के बीच जान्हवी ने साफ किया है कि वो अब और झिझकने वाली नहीं हैं और खुलकर अपनी बात रखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *